फेडरल बैंक को निदेशक मंडल से 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति

Tuesday, Jun 23, 2020 - 03:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) फेडरल बैंक के निदेशक मंडल ने मंगलवार को बैंका को 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की अनुमति दे दी। इसमें से ज्यादातर राशि कर्ज साधनों से जुटाई जायेगी।

फेडरल बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 19 जून 2020 की बैठक में विभिन्न प्रकार के रिण साधनों के माध्यम से 8,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की अनुमति दे दी। वहीं 4,000 करोड़ रुपये तक इक्विटी शेयर जारी करने और ऋण के मिले जुले साधनों के जरिये जुटाने के लिए मंजूरी दी है।

बैंक इस पर शेयरधारकों से 16 जुलाई 2020 को वार्षिक आम सभा के दौरान मंजूरी लेगा। यह आम सभा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये की जाएगी।

बैंक ने कहा कि वह राइट्स इश्यू, निजी नियोजन, पात्र संस्थागत नियोजन, तरजीही आवंटन, अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम, वैश्विक डिपॉजिटरी, अमेरिकी डिपॉजिटरी, विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड इत्यादि के माध्यम से यह राशि जुटाएगा।

बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक की प्राधिकृत पूंजी को दो रुपये अंकित मूल्य के 250 करोड़ शेयर के हिसाब से 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो रुपये अंकित मूल्य के 400 करोड़ शेयर यानी 800 करोड़ रुपये करने का भी निर्णय किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising