उपराष्ट्रपति ने लद्दाख में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

Wednesday, Jun 17, 2020 - 11:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा।

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार को चीनी सैनिकों के साथ झड़प में एक कर्नल सहित 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "लद्दाख में शहीद हुए भारतीय सेना के बहादुर जवानों को मेरा सलाम।" नायडू ने कहा कि उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा।

उन्होंने कहा, "इन वीर जवानों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising