युवक को गाली देने और धमकाने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार, किशोर को हिरासत में लिया गया

Wednesday, Jun 10, 2020 - 07:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में युवक को गाली देने और धमकाने के लिये एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है जबकि किशोर को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान नजफगढ़ के निवासी भूपेन्द्र मान के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि मान का एक दोस्त आशीष सहरावत भोसिंडी जेल में बंद है। सहरावत को पता चला था कि एक युवक ने उसकी प्रेमिका को उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में बताने की कोशिश की है, जिसे सबक सिखाने के लिये उसने मान को युवक के पास भेजा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टिक-टॉक पर सक्रिय 17 वर्षीय युवक ने शनिवार को छावला पुलिस थाने में शिकायत दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नजफगढ़ में पंडवाला कलां गांव में तीन जून को बंदूक दिखा कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस ने कहा कि घटना कैमरे में कैद हो गई जो बाद में वायरल हो गई।

वीडियो में दो लोग युवक को गाली देते और उसपर हमला करते दिख रहे हैं। हाथ में बंदूक थामे एक व्यक्ति युवक को थप्पड़ मारता दिख रहा है।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद मान को गिरफ्तार कर लिया और वीडियो बनाने वाले किशोर को हिरासत में ले लिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising