भेल ने तेलंगाना में 270 मेगावाट क्षमता का बिजलीघर चालू किया

Tuesday, Jun 09, 2020 - 03:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भेल ने मंगलवार को तेलंगाना में मानुगुरू में निर्माणाधीन ताप बिजली परियोजना में 270 मेगावाट क्षमता की पहली इकाई चालू की ।

भेल ने एक बयान में कहा कि राज्य के कोठागुडेम जिले के मानुगुरू स्थित यह यह परियोजना कंपनी को तेलंगाना स्टेट पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लि. (टीएसजीईएनसीओ) से मिली है।

बयान के अनुसार, ‘‘भेल ने तेलंगाना में 270 मेगावाट क्षमता की भद्रादरी तापीय बिजली परियोजना चालू कर दी है। परियोजना के तहत 270 मेगावाट की चार इकाइयां लगायी जानी हैं।

कंपनी के अनुसार शेष तीन इकाइयों का काम भी काफी आगे बढ़ चुका है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising