मई में भी वैश्विक स्तर पर शीर्ष डाउनलोड एप में बना रहा आरोग्य सेतु: कांत

Saturday, Jun 06, 2020 - 11:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये जानकारियां देने वाली सरकारी एप आरोग्य सेतु मई में भी दुनिया के शीर्ष 10 डाउनलोड किये गये मोबाइल एप में से एक बना रहा। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आरोग्य सेतु एप पेश किये जाने के बाद मई में लगातार दूसरे महीने दुनिया भर में शीर्ष 10 डाउनलोड किये गये मोबाइल एप में से एक बना हुआ है। भारत ने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिये प्रभावी ढंग से प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के मामले में दुनिया की अगुवाई की है।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से इस एप को डाउनलोड करने की अपील की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising