लॉकडाउन से स्वराज इंजंस को पहली तिमाही में 9,500 इकाइयों का नुकसान

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 08:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) इंजन और वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी स्वराज इंजन्स को लॉकडाउन की वजह से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 9,500 पावरट्रेन इकाइयों के नुकसान होने का अनुमान है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अकेले मार्च में उसे करीब 3,000 इंजनों का नुकसान हुआ।
कंपनी ने कहा कि उत्पादन में नुकसान का असर उसकी आमदनी और मुनाफे पर भी पड़ेगा। स्वराज इंजन्स ने कहा कि पंजाब सरकार ने 23 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी। उसके बाद से कंपनी का पूरा परिचालन बंद रहा। पंजाब के एसएएस नगर स्थित कंपनी का विनिर्माण संयंत्र और कार्यालय 23 मार्च से चार मई तक पूरे 42 दिन बंद रहा।
स्वराज इंजंस ने कहा कि उसने तमाम सुरक्षा उपायों के साथ पांच मई से परिचालन फिर शुरू कर दिया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News