ताजजीवीके ने कहा, कोविड-19 की वजह से पहली, दूसरी तिमाही में बिक्री, आय पर असर पड़ेगा

Saturday, Jun 06, 2020 - 07:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) ताजजीवीके होटल्स एंड रिजॉर्ट्स ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से चालू वित्त वर्ष की पहली और दूसरी तिमाही में उसकी बिक्री, आमदनी और मुनाफे पर असर पड़ेगा।
कंपनी ने कहा कि लॉकडाउन और विभिन्न गतिविधियों पर अंकुश की वजह से चुनौतियां पैदा हुई हैं। बड़ी संख्या में उसकी बुकिंग रद्द हुई हैं जिससे उसे वित्तीय नुकसान हुआ है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि यह असाधारण स्थिति है और इसमें तेजी से बदलाव हो रहा है। ऐसे में अभी यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि भविष्य में उसके परिचालन पर क्या असर पड़ेगा।
कंपनी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि चालू वित्त वर्ष की पहली और दूसरी तिमाही में हमारी बिक्री, आय और मुनाफे पर असर पड़ेगा। हमारे होटलों का परिचालन अभी बंद है। महामारी के निपटान के बाद यह धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा।’’
हालांकि, कंपनी ने भरोसा जताया कि वह खुद को बदलते कारोबारी वातावरण के अनुकूल ढाल पाएगी और उपभोक्ताओं की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising