ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नागपुर के पास स्थित कोयला खान का उद्घाटन किया

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 02:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नागपुर के पास वेस्टर्न कोलफील्ड्स की अदासा कोयला खान का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने इस तरह की खानों के उचित इस्तेमाल के साथ प्रदूषण के स्तर को कम करने पर जोर दिया।
ठाकरे ने कहा कि यदि गुणवत्ता वाले कोयले के उत्पादन पर ध्यान दिया जाए, तो इससे देश में बिजली की कमी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने इस बात पर क्षोभ जताया कि कोयला खानों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है, लेकिन इसके बावजूद हमें कोयले का आयात करना पड़ता है।
इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दो खानों का उद्घाटन किया। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
ठाकरे ने कहा कि बिजली उत्पादन के लिए कोयला अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन हमें गुणवत्ता वाले कोयले के उत्पादन पर ध्यान देना चाहिए। इससे देश में बिजली की कमी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विशेषरूप से इससे ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को सस्ती बिजली की आपूर्ति की जा सकती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News