सेबी ने म्यूचुअल फंड के लिये सोना, चांदी बेचने की समयसीमा में ढील दी

Friday, Jun 05, 2020 - 11:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स के जरिए किये गये निवेश के निपटान के लिये म्यूचुअल फंड्स के पास मौजूद सोना व चांदी बेचने की समयसीमा में शुक्रवार को ढील दी।

सेबी ने एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के लिये म्यूचुअल फंड के द्वारा भौतिक संपत्तियों की बिक्री से संबंधित अपने लगभग एक साल पुराने निर्देशों को संशोधित किया है।

सेबी ने एक परिपत्र में कहा कि भौतिक रूप से उपस्थित सोने और चांदी की बिक्री करने की समय सीमा अब 180 दिन है।

अन्य सामानों के लिये यह (समयसीमा) अनुबंध के तत्काल अगले समाप्ति दिन तक रहेगी।
पहले यह समय सभी सामानों के लिये 30 दिनों का था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising