सरकार ने ट्राई प्रमुख के पद के लिये मांगे आवेदन

Friday, Jun 05, 2020 - 10:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) सरकार ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के प्रमुख (चेयरपर्सन) के पद के लिये पात्र व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।

यह पद एक अक्टूबर से रिक्त होने वाला है। ट्राई के वर्तमान प्रमुख आर एस शर्मा का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त होने वाला है।

सरकार ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करते हुए कहा कि कार्यकाल तीन वर्ष से अधिक या 65 वर्ष की आयु से अधिक का नहीं होगा।

दूरसंचार विभाग ने कहा, "अध्यक्ष का पद एक अक्टूबर 2020 से खाली हो जायेगा।"
उसने कहा कि उम्मीदवार के पास दूरसंचार, उद्योग, वित्त, लेखा, कानून, प्रबंधन या उपभोक्ता मामलों में विशेष ज्ञान अथवा पेशेवर अनुभव होना चाहिये।

तलाश सह चयन समिति के पास प्राप्त आवेदनों के अलावा उक्त पद पर नियुक्ति के लिये किसी अन्य नाम पर विचार करने का अधिकार होगा।

आर एस शर्मा को जुलाई 2015 में तीन साल की अवधि के लिये ट्राई प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। बाद में अगस्त 2018 में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उन्हें 30 सितंबर 2020 तक के लिये पुन: नियुक्त करने को मंजूरी दे दी थी। शर्मा 30 सितंबर 2020 को 65 वर्ष के हो जायेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising