ताजा सौदों की लिवाली से ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी

Friday, Jun 05, 2020 - 05:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को ग्वारसीड की कीमत 10 रुपये की तेजी के साथ 3,572 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गई।
एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 10 रुपये अथवा 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,572 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गई जिसमें 22,585 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार, ग्वारसीड के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 14 रुपये अथवा 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,592 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गई जिसमें 23,625 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों के अनुसार, उत्पादक क्षेत्रों से मामूली आपूर्ति के कारण हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में ग्वारसीड कीमतों में तेजी आई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising