आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन को वित्त वर्ष 2019-20 में 17,000 करोड़ रुपये का घाटा

Friday, Jun 05, 2020 - 02:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच जून, (भाषा) संकटग्रस्त आईएल एंड एफएस समूह की कंपनी आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क को कोरोना वायरस महामारी के बीच वित्त वर्ष 2019-20 में एकल आधार पर 17,000.32 कराड़ रुपये का घाटा हुआ है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 में उसे एकल आधार पर 251.76 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

हालांकि कपनी ने 2019-20 की चौथी तिमाही का आंकड़ा नहीं दिया है।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की एकल आधार पर आय तेजी से घटकर 786.24 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 में 4,709.48 करोड़ रुपये थी।

बयान में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 संकट से उत्पन्न आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण जो भी प्राप्ति दावे थे, उस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है।’’
कंपनी के अनुसार 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में उसकी देनदारी 13,884.41 करोड़ रुपये थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising