एलएंडटी को तेलंगाना सरकार से 5,000 करोड़ रुपये तक का ठेका मिला

Friday, Jun 05, 2020 - 01:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कहा कि उसे तेलंगाना सरकार से सिंचाई परियोजना के लिए एक बड़ा ठेका मिला है।

कंपनी ने हालांकि ठेके की वास्तविक कीमत का खुलासा नहीं किया, लेकिन चूंकि उसने इसे ‘बड़ा’ ठेका बताया है, जिसका अर्थ है कि यह करार 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये के बीच है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के भारी निर्माण कारोबार को तेलंगाना सरकार के सिंचाई और कमांड एरिया विकास विभाग (आईएंडसीएडी) से एक ठेका मिला है।

परियोजना को 24 महीने के भीतर पूरा किया जाना है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising