कोरोना वायरस के मरीजों को भरती करने के लिए होटलों के इस्तेमाल पर पुनर्विचार करे दिल्ली सरकार: सीआईआई

Friday, Jun 05, 2020 - 12:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने दिल्ली सरकार से चुनिंदा होटलों को कोविड-19 के मरीजों को भरती करने के लिए इस्तेमाल करने के उसके फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को संबोधित अपने पत्र में सीआईआई की राष्ट्रीय पर्यटन एवं आतिथ्य समिति के परामर्शक दीपक हकसर ने कहा कि इसके लिए होटल इस तरह के मामलों को संभालने के लिहाज से डिजाइन नहीं किए गए हैं। कोविड-19 के मरीजों को साफ-सुथरे कीटाणुमुक्त माहौल में बहुत कड़ी निगरानी में रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अधिकतर होटलों में कालीन बिछा है। उन्हें अस्पताल की तरह बार-बार कीटाणुमुक्त करना संभव नहीं है। साथ ही मरीजों के संभालने के लिए हर वक्त नर्सों की मौजूदगी भी सुनिश्चित करनी होगी।

इसके अलावा होटलों की लिफ्ट इतनी बड़ी नहीं होती कि उसमें मरीज को बिस्तर समेत ले जाया जा सके। इसके अलावा ऑक्सीजन जैसी कई सुविधांए भी होटलों में संभव नहीं।

हकसर ने कहा कि इसके अलावा भी और कई दिक्कतों का सामना होटलों को अस्पताल के रूप उपयोग करने के दौरान करना पड़ सकता है। इसलिए सरकार को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising