दूरसंचार विभाग ने पावरग्रिड से 13,613 करोड़ रुपये का चार साल का लाइसेंस शुल्क चुकाने को कहा

Friday, Jun 05, 2020 - 12:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) दूरसंचार विभाग ने सार्वजनिक क्षेत्र की पारेषण कंपनी पावरग्रिड से 2006-07 से 2009-10 यानी चार साल के लाइसेंस शुल्क के रूप में 13,613.66 करोड़ रुपये चुकाने को कहा है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘दूरसंचार विभाग ने 22 मई, 2020 को जारी राष्ट्रीय लंबी दूरी (एनएलडी) लाइसेंस के संदर्भ में वित्त वर्ष 2006-07 से 2009-10 के लिए संशोधित आकलन आदेश जारी करते हुए पावरग्रिड से 13,613.66 करोड़ रुपये चुकाने को कहा है। यह राशि इन वित्त वर्षों के लाइसेंस शुल्क, ब्याज, जुर्माने और जुर्माने पर ब्याज के साथ है।

पावरग्रिड के पास एनएलडी और इंटरनेट सेवाप्रदाता (आईएसपी) लाइसेंस है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising