एचपी ने अपनी 3डी प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी की मदद से वेंटिलेटर के कलपुर्जे बनाने के लिए की साझेदारी

Thursday, Jun 04, 2020 - 08:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) एचपी इंक ने अपनी 3डी प्रिटिंग प्रौद्योगिकी की मदद से वेंटिलेटर के कलपुर्जे बनाने के लिए रेडिंगटन 3डी के साथ साझेदारी की है। इसके तहत कंपनी एग्वा हेल्थकेयर के लिए 1.2 लाख वेंटिलेटर कलपुर्जों का विनिर्माण करेगी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत उसने 12 श्रेणियों के कलपुर्जे बनाए और 10,000 वेंटिलेटरों का विनिर्माण किया।

कंपनी ने कहा कि इन वेंटिलेटरों को कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए देशभर के अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

कंपनी ने 3डी प्रिटिंग प्रौद्योगिकी मदद से सांस छोड़ने वाले कनेक्ट, वाल्व होल्डर, ऑक्सीजन नोजल और अन्य हिस्से बनाए हैं।

कंपनी ने कहा कि इतनी संख्या में वेंटिलेटर के इन हिस्सों को बनाने के लिए चार-पांच महीने चाहिए होते हैं। लेकिन 3डी प्रिटिंग प्रौद्योगिकी की मदद से इसमें मात्र 24 दिन लगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising