प्रधान ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को लेकर ओपेक देशों को बधाई दी

Thursday, Jun 04, 2020 - 07:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कच्चा तेल निर्यातक देशों (ओपेक) को उत्पादन में कटौती करने पर बधाई दी। साथ ही कहा कि इससे कच्चा तेल की वैश्विक कीमतों को दो दशक के निचले स्तर से उबारने में मदद मिलेगी।

प्रधान ने ओपेके सदस्य देशों से वैश्विक अर्थव्यवस्था के नाजुक हालातों को देखते हुए आने वाले दिनों में वह जिम्मेदार तरीके से निर्णय करने पर बल दिया।

प्रधान ने ओपेक के महासचिव मोहम्मद बारकिंडो से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की।

ओपेक सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अप्रैल की बैठक को लेकर ओपेक देशों के एक समझौते पर पहुंचने के लिए बधाई दी है। इस समझौते से असंगत तरीके से गिरे बाजार को सुधारने में मदद मिलेगी।’’
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने ओपेक सचिवालय के इस ट्वीट और बातचीत से जुड़े अन्य ट्वीट को रीट्विट किया है।

ओपेक सदस्य और रूस एवं मैक्सिको समेत उनके सहयोगी देशों ने अप्रैल में मई और जून के लिए कच्चे तेल के उत्पादन में 97 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती का निर्णय किया था। यह कच्चे तेल के दैनिक उत्पादन में अब तक की सबसे कटौती है। तेल उत्पादन में कटौती से कच्चे तेल की कीमतों को निचले स्तर से ऊपर उठाने में मदद मिली। कीमतें गिर कर 20 डॉलर प्रति बैरल के आस पास चली गयी थीं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising