सोना 274 रुपये टूटा, चांदी 542 रुपये कमजोर

Thursday, Jun 04, 2020 - 07:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के हाजिर सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 274 रुपये की गिरावट के साथ 47,185 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

बुधवार को सोना 47,459 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 542 रुपये की हानि दर्शाती 49,558 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। इससे पिछले सत्र में चांदी 50,100 रुपये प्रति किग्रा थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव में 274 रुपये की गिरावट देखी गई जो रुपये के कमजोर होने के बावजूद वैश्विक बाजार में कल रात सोने में आई गिरावट को दर्शाता है।’’
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में ढील के साथ भारत में धीरे-धीरे खुदरा सर्राफा दुकानें खुल रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,704 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 17.62 पर लगभग अपरिवर्तित रहा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising