कोविड-19 संकट के कारण पहली तिमाही में लाभ पर पड़ सकता है असर: जीएसके फार्मा

Thursday, Jun 04, 2020 - 05:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) दवा कंपनी ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका प्रदर्शन और लाभ प्रभावित हो सकता है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कहा कि कोविड-19 संकट का उस पर विशेष असर हुआ है। पहली तिमाही में उपचार से जुड़ी दवाओं की बिक्री कम हुई है। यह बिक्री मुख्य रूप से क्लिनिक में टीकाकरण को टाले जाने और गैर-जरूरी उत्पादों की मांग में कमी के कारण हुई है।

उसने कहा, ‘‘कंपनी का प्रदर्शन और लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्रभावित हो सकता है। हम मौजूदा हालात में कुछ बीमारियों के इलाज में उपयोगी और जरूरी दवाओं के लिये उत्पादन क्षमता बढ़ा रहे है। साथ ही ‘लॉकडाउन’ समाप्त होने के बाद वृद्धि के गति देने की योजना तैयार कर रहे हैं।’’
विनिर्माण के बारे में जीएसके फार्मा ने कहा कि फिलहाल कंपनी 70 प्रतिशत के स्तर पर परिचालन कर रही है और आने वाले दिनों में इसमें सुधार की उम्मीद जतायी। कंपनी ने मरीजों की जरूरत के लिये पर्याप्त मात्रा में दवा होने की बात कही।
उसने यह भी कहा कि पूंजी और वित्तीय संसाधन पर असर नहीं पड़ा है और उसके पास 31 मार्च 2020 की स्थिति के अनुसार 1,066 करोड़ रुपये की नकदी थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising