ऑरबिंदो फार्मा का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा

Wednesday, Jun 03, 2020 - 10:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) ऑरबिंदो फार्मा का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 45.07 प्रतिशत बढ़कर 848.99 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 585.22 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार समीक्षावधि में कंपनी की एकीकृत आय 6,158.43 करोड़ रुपये रही। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 5,292.20 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 2,829.51 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 2,364.50 करोड़ रुपये था।

इस दौरान कंपनी की एकीकृत आय 23,098.50 करोड़ रुपये रही। यह 2018-19 में 19,563.55 करोड़ रुपये थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising