ब्रिटानिया का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 26.53 प्रतिशत बढ़कर 372 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 07:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी (जनवरी-मार्च) की तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 26.53 प्रतिशत बढ़कर 372.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 294.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय बढ़कर 2,867.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,798.96 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 20.6 प्रतिशत बढ़कर 1,393.60 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,155.46 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कंपी की परिचालन आय बढ़कर 11,599.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 11,054.67 करोड़ रुपये थी।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने कहा, ‘‘नौ माह की सुस्त वृद्धि के बाद चौथी तिमाही के पहले दो माह हमने अच्छी वृद्धि दर्ज की। लेकिन इसके बाद मार्च में कोविड-19 की वजह लागू लॉकडाउन से हमारी वृद्धि प्रभावित हुई। इससे हमारी आमदनी और मुनाफे पर सात से 10 प्रतिशत का असर पड़ा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News