टाटा मोटर्स ने सभी विनिर्माण संयंत्रों में परिचालन शुरू किया

Tuesday, Jun 02, 2020 - 04:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि उसने देश में अपने सभी विनिर्माण संयंत्रों में परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।

कंपनी ने कहा कि जमशेदपुर संयंत्र को 27 मई को मंजूरी मिलने के साथ ही उसके सभी संयंत्रों में परिचालन फिर से शुरू हो गया है।

कंपनी के 59 प्रतिशत यात्री वाहन शोरूम, जिनकी खुदरा बाजार में 69 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वे खुल चुके हैं।
टाटा मोटर्स ने कहा, ‘‘जहां तक आपूर्ति पक्ष की बात है, वाणिज्यिक वाहन खंड में 90 प्रतिशत आपूर्तिकर्ताओं को परिचालन की अनुमति मिली है।’’ कंपनी ने कहा कि इनमें से 60 प्रतिशत ने परिचालन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने बताया कि 31 मार्च 2020 तक उसके पास 4,700 करोड़ रुपये की नकदी और 1,500 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising