कमजोर मांग से चां दी वायदा कीमतों में गिरावट

Tuesday, Jun 02, 2020 - 04:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 171 रुपये की गिरावट के साथ 50,440 रुपये प्रति किग्रा रह गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 171 रुपये या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,440 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 13,703 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख से यहां घरेलू बाजार मेंचांदी वाायदा कीमतों पर दबाव रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.77 डॉलर प्रति औंस रह गया।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising