एनटीपीसी ने वितरण कारोबार के लिये सीईओ पद के लिये आवेदन मंगाये

Tuesday, Jun 02, 2020 - 02:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने कहा कि उसने अपने बिजली वितरण कारोबार के लिये मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पिछले सप्ताह एनटीपीसी ने बिजली वितरण कारोबार में कदम रखने की घोषणा की और अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) की दिल्ली में दो वितरण कंपनियों में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने की भी पेशकश की।

एनटीपीसी ने पिछले सप्ताह दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) को लिखे पत्र में कहा था कि उसे पता चला है कि एडीएजी बीएसईएस राजधानी पावर लि. (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लि. (बीवाईपीएल) में अपनी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहता है और कंपनी वितरण इकाइयों को खरीदने को लेकर गंभीर है।

एनटीपीसी बिजली उत्पादक कंपनी है, इस लिहाज से उसका यह कदम महत्वपूर्ण है।

कंपनी ने एक विज्ञापन में कहा, ‘‘एनटीपीसी को वितरण कारोबार के सीईओ के लिये एक अनुभवी पेशेवर की तलाश है।’’
आवेदनकर्ता के लिये अधिकतम उम्र 55 है और उसके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
इस पद के लिये आवेदनकर्ता के पास बिजली वितरण कारोबार के अलावा कारोबार बढ़ाने के साथ बिजली उद्योग की वाणिज्यिक पहलुओं, विद्युत नियमन और वितरण कारोबार से जुड़ी बारीकियों के बारे में 25 साल का अनुभव होना चाहिए।
नियुक्ति तीन साल के लिये होगी और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2020 है।
एनटीपीसी की बिजली उत्पादन क्षमता फिलहाल 62,110 मेगावाट है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising