मुनाफे के लिये काम नहीं करने वाले संगठन सीधे ‘सोशल एक्सचेंज’ में सूचीबद्ध हो सकेंगे: सेबी समिति

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 10:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी द्वारा गठित एक समिति ने सुझाव दिया है कि निजी मुनाफे के लिये काम न करने वाले संगठन अपने बॉंड सीधे ‘सोशल एक्सचेंजों’ में सूचीबद्ध करा सकते हैं।
समिति ने कहा है कि इस तरह के ‘सोशल स्टॉक एक्सचेंज (एसएसई) मौजूदा शेयर बाजारों में ही स्थापित किये जा सकते हैं।
सोशन स्टॉक एक्सचेंज पर सुझाव देने के लिये गठित इस समिति का कहना है कि ऐसा होने से एसएसई मौजूदा बाजारों की उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इन बाजारों की ग्राहक संपर्क सुविधाओं के जरिये निवेशकों, दानदाताओं और सामाजिक उद्यमों (मुनाफा कमाने और बिना मुनाफे वाले दोनों) से संपर्क भी साधा जा सकेगा।
समिति ने पूंजी बाजार नियामक को सौंपी अपनी रिपोर्ट में इस तरह की सिफारिशें की हैं।
समिति ने इसके साथ ही वित्तपोषण के लिये भी कई तरह की प्रणालियां सुझाईं हैं। इनमें एक सुझाव वैकल्पिक निवेश कोष के तहत सामाजिक उद्यम कोष (एवीएफ) का भी सुझाव दिया गया है।
इसके अलावा एसएसई के तहत धन जुटाने वाले संगठनों के लिये एक नये न्यूनतम रिपोर्टिंग मानक का भी प्रस्ताव किया गया है।
सेबी ने इस समिति का गठन सितंबर 2019 में किया गया था। यह समिति इशहात हुसैन की अध्यक्षता में गठित की गई। हुसैन एसबीआई फांउडेशन के निदेशक और टाटा संस के पूर्व वित्त निदेशक हैं। समिति का गठन एसएसई बनाने का ढांचा सुझाने के लिये किया गया ताकि सामाजिक उद्यमों और स्वैच्छिक सेवा संगठनों को धन जुटाने की सुविधा मिले।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News