छिड़कने वाले पंप के साथ आने वाले सैनिटाइजर के निर्यात पर जारी रहेगा प्रतिबंध

Monday, Jun 01, 2020 - 10:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) सरकार ने अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर लगी रोक में सोमवार को कुछ ढील देने की घोषणा की। अब सिर्फ उन्हीं हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर पाबंदी रहेगी, जो छिड़कने वाले पंप के साथ आते हैं।

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा कि तत्काल प्रभाव से अन्य किसी भी प्रकार के अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर के निर्यात को मंजूरी दे दी गयी है।

सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मार्च में सभी प्रकार के हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर रोक लगा दी थी। बाद में मई में इसमें ढील दी गयी थी और सिर्फ अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाजर के निर्यात पर रोक जारी थी। अब इसमें और ढील दी गयी है।

सूत्रों का कहना है कि सरकार ने छिड़कने वाले पंप (डिस्पेंसर पंप) बनाने की घरेलू क्षमता को बढ़ावा देने के लिये यह निर्णय लिया है।

अभी इस तरह के ज्यादातर पंप चीन से मंगाये जाते हैं। सरकार आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रयास कर रही है कि देश इस मामले में आत्मनिर्भर बन सके।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising