सोयाबीन, मूंगफली के एमएसपी बढ़ाये जाने से तेल तिलहन बाजार में सुधार

Monday, Jun 01, 2020 - 09:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) सोयाबीन की बिजाई शुरु होने से पहले इसके न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और मूंगफली का एमएसपी बढ़ाने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सकारात्मक रुख रहा। स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सोमवार को अधिकांश तेल कीमतों में सुधार दर्ज किया गया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन का एमएसपी 3710 रुपये से बढ़ाकर 3858 रुपये किया गया है जबकि मूंगफली का एमएसपी 5,090 रुपये से बढ़ाकर 5,270 रुपये क्विन्टल कर दिया गया है। इससे स्थानीय उत्पादक किसानों में उत्साह बढ़ेगा। इसके चलते अधिकांश तेल तिलहन कीमतों में तेजी देखी गई। सरकार ने सरसों की भी एमएसपी पर खरीद जारी रखी है जिससे बाजार में मजबूती का रुख बना हुआ है।
शिकागो एक्सचेंज में सुधार का रुख था जबकि मलेशिया एक्सचेंज में आधा प्रतिशत की गिरावट रही। भाव ऊंचे बोले जाने से कच्चा पाम तेल और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार दर्ज हुआ।

सोमवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,560- 4,610 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 4,820- 4,870 रुपये।

वनस्पति घी- 995 - 1,100 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,960 - 2,010 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,560 - 1,705 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,630 - 1,750 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 - 13,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,700 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,600 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,580 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,700 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,600 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,200 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,400 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,910- 3,960 लूज में 3,710--3,760 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising