बीएमडब्ल्यू इंडिया के डीलरशिप स्टोर फिर खुले

Monday, Jun 01, 2020 - 07:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने सोमवार को उसके डीलरशिप स्टोर फिर खुलने की जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने सरकारी दिशानिर्देशों के मुताबिक परिचालन फिर शुरू कर दिया है। अब ग्राहक फिर से स्टोर पर जाकर बीएमडब्ल्यू, मिनी और बीएमडब्ल्यू मोटोरैड के उत्पादों की जानकारी ले सकेंगे।

साथ ही कंपनी के चेन्नई संयंत्र में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ उत्पादन फिर शुरू हो चुका है।

कंपनी के भारतीय परिचालन के कार्यवाहक अध्यक्ष आरलिंदो टेक्जीरिया ने कहा कि कंपनी के कॉरपोरेट दफ्तर, संयंत्र और डीलर स्टोरों का फिर खुलना एक खुशी का पल है।

कंपनी की 3-सीरीज, एक्स1 और मिनी कंट्रीमैन श्रेणी की मांग लगातार बढ़ रही है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising