रेडिको खेतान को चौथी तिमाही में 32.7 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ

Thursday, May 28, 2020 - 07:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) शराब बनाने वाली प्रमुख कंपनी रेडिको खेतान का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 20.20 प्रतिशत घटकर 32.67 करोड़ रुपये रहा।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 40.94 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन आय 11.66 प्रतिशत बढ़कर 2,209.11 करोड रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 1,978.26 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 2,148.67 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,925.19 करोड़ डॉलर था।

पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 18.02 प्रतिशत बढ़कर 229.13 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 194.13 करोड़ रुपये था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising