देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 2019-20 में 13 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 49.98 अरब डॉलर पर पहुंचा

Thursday, May 28, 2020 - 07:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2019-20 में 13 प्रतिशत बढ़कर 49.97 अरब डॉलर हो गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में देश को कुल 44.36 अरब डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ था।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षावधि में देश के सेवा क्षेत्र ने 7.85 अरब डॉलर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र ने 7.67 अरब डॉलर, दूरसंचार क्षेत्र ने 4.44 अरब डॉलर, व्यापार क्षेत्र ने 4.57 अरब डॉलर, वाहन क्षेत्र ने 2.82 अरब डॉलर, निर्माण क्षेत्र ने दो अरब डॉलर और रसायन क्षेत्र ने एक अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासिल किया।

इस दौरान सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सिंगापुर से 14.67 अरब डॉलर प्राप्त हुआ। इसके बाद मॉरीशस से 8.24 अरब डॉलर, नीदरलैंड से 6.5 अरब डॉलर, अमेरिका से 4.22 अरब डॉलर, केमेन द्वीप से 3.7 अरब डॉलर, जापान से 3.22 अरब डॉलर और फ्रांस से 1.89 अरब डॉलर का एफडीआई आया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising