एलएंडटी ने लॉकडाउन के दौरान वैश्विक ग्राहकों को परमाणु बिजली संयंत्र के उपकरणों की आपूर्ति की

Wednesday, May 27, 2020 - 06:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने बुधवार को कहा कि उसने लॉकडाउन के दौरान अपने वैश्विक ग्राहकों को परमाणु ऊर्जा संयंत्र के महत्वपूर्ण उपकरणों की आपूर्ति की।
लार्सन एंड टुब्रो ने एक बयान में कहा कि कंपनी की भारी इंजीनियरिंग इकाई ने इन उपकरणों को अबू धाबी, फ्रांस और अन्य स्थानों पर वैश्विक ग्राहकों तक पहुंचाया।
कंपनी ने कहा कि लार्सन एंड टुब्रो की भारी इंजीनियरिंग शाखा ने मार्च के अंतिम सप्ताह में भारत में लॉकडाउन के दौरान अपने वैश्विक ग्राहकों को महत्वपूर्ण रिएक्टरों, कोक ड्रम और परमाणु संलयन रिएक्टर से संबंधित उपकरणों की आपूर्ति की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising