सन फार्मा का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत गिरकर 399 करोड़ रुपये

Wednesday, May 27, 2020 - 06:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) दवा कंपनी सन फार्मा का एकीकृत शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 37.12 प्रतिशत गिरकर 399.84 करोड़ रुपये रहा। इसकी प्रमुख वजह उसे एक बार होने वाला बड़ा नुकसान है।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कंपनी को 635.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी एकीकृत आय 8,184.94 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 7,163.92 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

मार्च तिमाही में कंपनी को 260.64 करोड़ रुपये का एक बार का बड़ा घाटा हुआ है।

पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,764.93 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,665.42 करोड़ रुपये था।

इस दौरान कंपनी की आय 32,837.50 करोड़ रुपये रही जो 2018-19 में 29,065.91 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर एक रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising