सीबीआई ने 100 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में चावल मिल, उसके तीन निदेशकों पर मामला दर्ज किया

Wednesday, May 27, 2020 - 05:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) सीबीआई ने करनाल स्थित शक्ति बासमती राइस प्राइवेट लिमिटेड और उसके तीन निदेशकों के खिलाफ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कथित तौर पर 100 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक प्रवक्ता ने कहा निदेशक श्याम लाल, प्रवीण कुमार और सुरेश कुमार ने कथित तौर पर तथ्यों में हेरफेर कर हरियाणा के करनाल में एसबीआई की वाणिज्यिक शाखा से कर्ज की सुविधा हासिल की।

अधिकारी ने कहा कि अनाज मिल उत्पाद (चावल) तैयार करने वाली कंपनी ने शेयर पूंजी के लिये कर्ज की रकम को दूसरी जगह लगाया। खरीद और बिक्री के आंकड़ों को बढ़ाकर दिखाया और रकम को दूसरी जगह कर्ज की रकम को लगाने को जायज ठहराने के लिये शेयर का अवमूल्यन दिखाया।

कंपनी कथित तौर पर कर्ज अदायगी में विफल रही जिससे बैंक को 100.46 करोड़ का नुकसान हुआ।

अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी ने इस सिलिसिले में अनाम लोकसेवकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising