एसएफआईओ करेगा वित्तीय अनियमितताओं के लिए जयप्रकाश एसोसिएट्स, जेपी इंफ्राटेक की जांच

Wednesday, May 27, 2020 - 05:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) जेपी ग्रुप की प्रमुख कंपनियों जयप्रकाश एसोसिएट्स और जेपी इंफ्राटेक में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगा। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
एसएफआईओ कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आती है।

सूत्र ने कहा कि मंत्रालय ने जयप्रकाश एसोसिएट्स और जेपी इंफ्राटेक के खिलाफ एसएफआईओ जांच का आदेश दिया है।

जेपी समूह निर्माण, सीमेंट, बिजली, रियल एस्टेट, होटल और अस्पताल के व्यवसायों में है। समूह पिछले कुछ वर्षों से ऋण अदायगी में चूक और आवास परियोजनाओं में भारी देरी के कारण संकट का सामना कर रहा है।

समूह ने अपने कर्ज को कम करने के लिए पहले ही कई सीमेंट और बिजली संयंत्र बेच दिए हैं। जेपी इंफ्राटेक अगस्त 2017 में दिवालिया प्रक्रिया में चली गई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising