पश्चिमी दिल्ली में आग पर काबू पाते समय एक दमकलकर्मी झुलसा

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 09:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में एक कार्यालय में लगी आग को बुझाते समय एक दमकलकर्मी झुलस गया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आग मंगलवार रात में लगी थी और दमकल के दो वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया था।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग बुझाने के दौरान कार्यालय में रखे एलपीजी सिलिंडरों में विस्फोट हो गया था और इस दौरान एक कर्मी उस आग में फंसने से झुलस गया।

दमकलकर्मी की पहचान मुरारीलाल के रूप में हुई है। उन्हें निकटतम अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया गया।
बाद में आग को बुझा दिया गया।
एक अन्य घटना में उत्तर दिल्ली के गुजरांवाला टाउन पार्ट-2 की एक इमारत में लगी आग के बाद दमकल कर्मियों ने 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बुधवार को अग्निशमन विभाग को गुजरांवाला टाउन पार्ट- 2 में स्थित एक इमारत के भूतल पर लगे बिजली के मीटर बोर्ड में आग लगने की सूचना मिली। अधिकारी ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और तीन मंजिला इमारत के पहले और तीसरे माले से करीब 20 लोगों को बाहर निकाला गया।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News