दिल्ली हिंसा: जामिया के छात्र को अपने वकील से पुनः मिलने की दी गई इजाजत

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 11:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र आसिफ इकबाल तनहा को अपने वकील से पुनः कानूनी सलाह लेने की अनुमति दे दी है।

तनहा ने कहा था कि उसके वकील के साथ पहले हुई मुलाकात के दौरान पुलिस भी कमरे में मौजूद थी।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुई हिंसा से जुड़े एक मामले में तनहा पर कानून विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने जांच अधिकारी को निर्देश दिया कि तनहा और उसके वकील की मुलाकात के लिए उचित व्यवस्था की जाए।

अदालत ने 20 मई को पुलिस हिरासत के दौरान तनहा को उसके वकील से मिलने की इजाजत दी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News