पंजाब में कपास खेती का रकबा लगभग 10 लाख हेक्टेयर तक पहुंचा

Tuesday, May 26, 2020 - 09:16 PM (IST)

चंडीगढ़, 26 मई (भाषा) पंजाब में कपास की बुवाई 10 लाख एकड़ से अधिक रकबे में हो चुकी है।पिछले साल इसकी बुवाई अब तक 9.70 लाख एकड़ में बुवाई हुई थी।
  पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास) विश्वजीत खन्ना ने एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पंजाब में 10 लाख एकड़ से अधिक रकबे में कपास की बुवाई हो चुकी है और 12.50 लाख एकड़ के निर्धारित लक्ष्य को बहुत जल्द हासिल कर लिया जाएगा।’’ खन्ना ने कहा कि कपास की खेती के रकबे में वृद्धि से राज्य सरकार के फसल विविधीकरण कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा।
राज्य सरकार किसानों को धान की खेती के स्थान पर अन्य फसलों की ओर रुख करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
खन्ना ने कहा कि बठिंडा जिले में 3.39 लाख एकड़ में , फाजिल्का में 2.38 लाख एकड़ में और मनसा में 2.10 लाख एकड़ में बुवाई हुई है।
मुख्तसर में 2.02 लाख एकड़ ,संगरूर में 7,800 एकड़, फरीदकोट में 5,800 एकड़, बरनाला में 1,870 एकड़ और मोगा जिले में 1,257 एकड़ में कपास के बीज डाले जा चुके हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising