सीआईएसएफ में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आए

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 06:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) में मंगलवार को कोरोना वायरस के 20 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें से 18 मामले दिल्ली हवाईअड्डे की सुरक्षा में तैनात इसकी इकाई से जुड़े हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 1.62 लाख से अधिक कर्मियों वाले इस बल में फिलहाल कोरोना वायरस के 78 सक्रिय मामले हैं और 132 कर्मी अब तक ठीक हो चुके हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बल में सोमवार से लेकर 20 नए मामले आए जिनमें 18 मामले इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सुरक्षा में तैनात इसकी इकाई के कर्मियों से जुड़े हैं। एक-एक मामला राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की हिमाचल प्रदेश स्थित कोल्डम इकाई और चंडीगढ़ स्थित पंजाब एवं हरियाणा सचिवालय से जुड़ा है।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली हवाईअड्डा इकाई से जुड़े सभी 18 संक्रमित कर्मी अन्य संक्रमित कर्मी के संपर्कों का पता लगाने के क्रम में पहले से ही पृथक-वास में थे। वे ड्यूटी पर नहीं थे।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘अब उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें चिकित्सीय पृथक-वास में भेज दिया गया है।’’
अभी, सीआईएसएफ की दिल्ली हवाईअड्डा इकाई के 25 कर्मियों का इलाज चल रहा है।

बल ने यह भी बताया कि सोमवार से लेकर अब तक 10 कर्मी ठीक हो चुके हैं जिनमें से आठ कर्मचारी कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसईएल) की सुरक्षा करने वाली इकाई के हैं।

इस इकाई के 40 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इकाई से जुड़े एक कर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि जीआरएसईएल की सुरक्षा इकाई से जुड़े 38 कर्मी अब तक ठीक हो चुके हैं और दो कर्मियों का अभी उपचार चल रहा है।

इसी तरह, दिल्ली मेट्रो से जुड़ी बल की इकाई के 22 कर्मियों का उपचार चल रहा है, जबकि दिल्ली स्थित सरकारी इमारतों की सुरक्षा में तैनात सात कर्मियों और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई तथा मुंबई बंदरगाह ट्रस्ट और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की सुरक्षा इकाई से जुड़े एक-एक कर्मी तथा मुंबई हवाईअड्डे की सुरक्षा से जुड़े पांच कर्मियों का भी इलाज जारी है।

कोरोना वायरस अब तक बल के तीन कर्मियों की जान ले चुका है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News