आयकर विभाग ने अप्रैल से 26,242 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए

Friday, May 22, 2020 - 04:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) आयकर विभाग ने अप्रैल से 16.84 लाख करदाताओं को 26,242 करोड़ रुपये के कर रिफंड जारी किए। कोविड-19 संकट के बीच लोगों और कंपनियों को नकदी उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने रिफंड का काम काफी तेजी से किया है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को कहा कि एक अप्रैल से 21 मई के बीच 16,84,298 आयकरदाताओं को रिफंड मिला है।
सीबीडीटी ने कहा कि 15,81,906 करदाताओं को 14,632 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए। वहीं 1,02,392 करदाताओं को कॉरपोरेट कर रिफंड जारी किए गए।
पिछले सप्ताह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आत्म-निर्भर भारत अभियान की घोषणा के बाद से रिफंड जारी करने का काम और तेज किया गया है।
सीतारमण ने कहा था, ‘‘हम रिफंड में देरी नहीं कर रहे हैं। हम उसे रोककर नहीं बैठे हैं। हम आपको रिफंड इसलिए तेजी से जारी कर रहे हैं क्योंकि इस समय आपको पैसे की जरूरत है और यह आपके पास पहुंचना चाहिए। कर रिफंड के पैसे को हमने अपनी प्रोत्साहन की गणना में शामिल नहीं किया है।’’
सीबीडीटी ने 16 मई को समाप्त पिछले सप्ताह के दौरान 37,531 आयकरदाताओं को 2,050.61 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया था। इसी तरह कॉरपोरेट करदाताओं को 867.62 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया। वहीं 21 मई को समाप्त सप्ताह यानी 17 मई से 21 मई के दौरान 1,22,764 आयकरदाताओं को 2,672.97 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया। वहीं 33,774 कॉरपोरेट करदाताओं को 6,714.34 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising