सीपीसीएल बॉन्ड के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

Friday, May 22, 2020 - 02:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की सहायक कंपनी चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल) वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान घरेलू बॉन्ड के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि सीपीसीएल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान निजी नियोजन के जरिए घरेलू बॉन्ड बाजार से 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी।

कंपनी पर 31 मार्च 2020 तक कुल 2,952.77 करोड़ रुपये की उधारी थी।

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान नुकसान के कारण बोर्ड ने किसी लाभांश की सिफारिश नहीं की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising