भारत बना पीपीई का दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माता: सरकार

Thursday, May 21, 2020 - 11:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) भारत दो महीने के कम समय के भीतर व्यक्तिगत सुरक्षा परिधान (पीपीई) का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माता बन गया है। सरकार ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

चीन पीपीई का सबसे बड़ा विनिर्माता है।

कपड़ा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने पीपीई की गुणवत्ता और मात्रा दोनों में सुधार करने के लिये कई कदम उठाए हैं। यही कारण है कि भारत दो महीने से भी कम समय में पीपीई का दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माता बन गया है। अब भारत इस मामले में सिर्फ चीन से पीछे है।

बयान में कहा गया कि मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने के लिये भी कदम उठाये हैं कि पूरी आपूर्ति श्रृंखला में केवल प्रमाणित कंपनियां ही पीपीई की आपूर्ति करें। अब कपड़ा समिति, मुंबई भी स्वास्थ्य कर्मचारियों और अन्य कोविड-19 योद्धाओं के लिये आवश्यक पीपीई का परीक्षण और प्रमाणन करेगी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising