बीएसई को चौथी तिमाही में 1.94 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

Thursday, May 21, 2020 - 10:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई को बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 1.94 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में एक्सचेंज ने 51.86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
एनएसई को भेजी सूचना में बीएसई ने कहा कि जनवरी से मार्च 2020 तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 155.79 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 182.08 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई के निदेशक मंडल ने 17 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके लिए वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।
पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में एक्सचेंज ने 120.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष में 199.28 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष के दौरान एक्सचेंज की कुल आय घटकर 630 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 687.44 करोड़ रुपये थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising