दूरसंचार विभाग ने आईएसपी को मासिक, तिमाही रिपोर्ट देने के लिए 30 जून तक का समय दिया

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 10:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इंटरनेट सेवाप्रदाताओं (आईएसपी) को मासिक और तिमाही रिपोर्ट जमा कराने के लिए 30 जून तक समय दिया है। इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने जून अंत तक आईएसपी के निरीक्षण को भी स्थगित कर दिया है।
दूरसंचार विभाग ने कहा कि आईएसपी इकाइयों ने रिपोर्ट देने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था। उनके इस आग्रह को स्वीकार कर लिया गया है।
विभाग के आदेश में कहा गया है कि मौजूदा परिस्थतियों को देखते हुए आईएसपी द्वारा दूरसंचार विभाग के मुख्यालय और लाइसेंस सेवा क्षेत्र फील्ड यूनिट्स में मासिक और तिमाही रिपोर्ट जमा करने का समय बढ़ाकर 30 जून, 2020 कर दिया गया है।
इंटरनेट सेवाप्रदाताओं को प्रत्येक महीने और तिमाही में ग्राहकों की रिपोर्ट दूरसंचार विभाग के पास जमा करानी होती है। सेवाप्रदाताओं को सरकार को उनकी मौजूदगी, नेटवर्क और उपकरण अनुपालन संबंधी ब्योरा भी देना होता है। इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने आईएसपी के किसी भी तरह के निरीक्षण को 30 जून तक स्थगित कर दिया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News