हरियाणा में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद से किसान को मिला सहारा, बाजार में भाव टिके

Thursday, May 21, 2020 - 09:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) सोयाबीन का बिजाई मौसम करीब होने के बीच वायदा कारोबार में इसका भाव नीचे बोले जाने से सोयाबीन दाना और सोयाबीन लूज के अलावा बिनौला मिल डिलीवरी तेल के भाव में नरमी रही। वहीं हरियाणा में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद होने से किसानों का बड़ा सहारा मिला है। इससे सरसों तेल- तिलहन में सुधार का रुख रहा।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हरियाणा सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से सरसों के एक एक दाने को खरीदने की पहल की है जिससे किसानों को बड़ा सहारा मिला है। इससे बाकी देशी तेलों के भाव में भी सुधार रहा। कारोबारियों का कहना है कि अन्य राज्यों में भी घरेलू तिलहनों की नयूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद होनी चाहिये।
सूत्रों के अनुसार एनसीडीईएक्स इंदौर वायदा कारोबार में सोयाबीन जुलाई अनुबंध का भाव (सभी खर्चे समेत) 3,712 रुपये क्विन्टल बोला गया जबकि जयपुर एनसीडीईएक्स में सरसों के जुलाई अनुबंध भाव एमएसपी से लगभग 10 प्रतिशत नीचे यानी 4,312 रुपये क्विन्टल बोला गया। वायदा बाजार के ये भाव मंडी खर्च तथा अन्य खर्चो और 42 प्रतिशत के कंडीशन के साथ है। खर्चे निकालने के बाद किसान के हाथ में और भी कम दाम आता है।
राजस्थान के बूंदी और कोटा में सरसों का हाजिर भाव 4,100 रुपये क्विन्टल था जबकि गुजरात के ऊंझा में हाजिर भाव 4,100 रुपये क्विन्टल, म.प्र. में 4,200 रुपये क्विन्टल और दिल्ली की नजफगढ़ मंडी में हाजिर भाव 4,300 रुपये क्विन्टल बोला गया।

बृहस्पतिवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,400 - 4,450 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 4,940 - 4,990 रुपये।

वनस्पति घी- 945 - 1,050 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,650 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,020 - 2,070 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,455 - 1,600 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,525 - 1,645 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 - 13,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,650 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,550 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,430 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,370 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,550 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,850 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,120 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,885- 3,935 लूज में 3,685--3,735 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising