देशव्यापी लॉकडाऊन के चलते सर्राफा बाजार बंद: एचडीएफसी सिक्योरिटीज

Thursday, May 21, 2020 - 08:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) कोविड-19 की रोकथाम के लिये देश भर में लागू ‘लॉकडाउन’ के चलते बृहस्पतिवार को भी सर्राफा कारोबार बंद रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव हानि के साथ 1,736 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव भी हानि के साथ 17.23 डॉलर प्रति औंस रह गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को सोने की अंतरराष्ट्रीय हाजिर कीमत घटकर 1,736 डॉलर रहने से सोने की कीमत में गिरावट रही।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising