पश्चिमी दिल्ली के कार्यालय में आग लगी, चार व्यक्तियों को बचाया गया

Thursday, May 21, 2020 - 07:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) पश्चिम दिल्ली में फर्नीचर मार्केट क्षेत्र में स्थित एक कार्यालय परिसर में बृहस्पतिवार को लगी आग से चार पुरुषों को बचा लिया गया। यह जानकारी दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने दी।

दमकल विभाग ने कहा कि अपराह्न दो बजे आग लगने के बारे में एक कॉल आयी थी जिसके बाद मौके पर दमकल की 12 गाड़ियों को रवाना किया गया।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय कार्यालय परिसर में चार व्यक्ति थे दमकल कर्मियों ने उन्हें समय रहते बचा लिया और आग पर भी काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होने का संदेह है।

उन्होंने कहा कि आग से बचाये गए व्यक्तियों में से एक ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ कार्यालय में काम कर रहा था, तभी उन्होंने धुआं उठते देखा। उसने कहा, ‘‘शार्ट सर्किट होने के संदेह में हमने तत्काल मेन स्विच बंद कर दिया।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising