‘लॉकडाउन से कंपनियों के राजस्व में 25 प्रतिशत कमी, स्थिति सामान्य होने में लगेगा एक साल से अधिक समय’

Thursday, May 21, 2020 - 06:03 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) लॉकडाउन के कारण कंपनियों के राजस्व में 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ चुकी है और व्यवसायों को सामान्य स्थिति में लौटने में अब एक साल से अधिक का समय लग सकता है। एक सर्वेक्षण में यह कहा गया है।

ऑनलाइन निवेश जुटाने में मदद करने वाली कंपनी स्क्रिपबॉक्स द्वारा किये गये सर्वेक्षण ‘कोविड-19 एवं आपकी संपत्ति’ के तहत कंपनियों के राजस्व और रोजगार पर लॉकडाउन के असर की जानकारी मिली है।
सर्वेक्षण में शामिल शीर्ष कॉरपोरेट अधिकारियों, व्यवसाय मालिकों और संस्थापकों में से लगभग 67 प्रतिशत ने कहा कि कंपनियों के राजस्व में लॉकडाउन के दौरान पहले से 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ चुकी है।

इसके अलावा, सभी उत्तरदाताओं का मानना है कि व्यापार 2021 तक ही सामान्य रूप में वापस आ सकेगा, जबकि 22 प्रतिशत लोगों का मानना है कि व्यापार जगत में सामान्य स्थिति के लौटने में लॉकडाउन समाप्त होने के बाद एक साल से अधिक समय लग सकता है।

स्क्रिपबॉक्स ने एक मई से 15 मई 2020 के बीच यह ऑनलाइन सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण में कॉरपोरेट जगत के करीब 1,200 लोगों ने भाग लिया। इनमें से 54 प्रतिशत बड़ी कंपनियों में काम करने वाले लोग, 32 प्रतिशत छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) में काम करने वाले और 14 प्रतिशत स्टार्टअप्स में काम करने वाले लोग हैं।

सर्वेक्षण में पता चला कि कंपनियों के राजस्व में गिरावट के साथ ही रोजगार का भी नुकसान हुआ है। करीब 90 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने माना कि नौकरियों में 25 प्रतिशत से कम कटौती हुई है, जबकि शेष 10 प्रतिशत ने कहा कि उनकी कंपनी में 25 प्रतिशत से अधिक लोगों की छंटनी हुई है।

सर्वेक्षण में कहा गया है, "छोटे और मध्यम व्यवसायों में छंटनी के मामले में नौकरियों पर नकारात्मक प्रभाव सबसे अधिक है।"
सर्वेक्षण के अनुसार, फ्रीलांसरों के काम-काज पर लॉकडाउन का सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। इनमें से 66 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके राजस्व में 25 प्रतिशत से अधिक कमी आयी है, जबकि 35 प्रतिशत ने कहा कि उनका राजस्व पूरी तरह से समाप्त हो गया है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising