हिंदुस्तान जिंक का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत घटकर 1,339 करोड़ रुपये

Thursday, May 21, 2020 - 04:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) का 31 मार्च को समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ 33.4 प्रतिशत घटकर 1,339 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,012 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 4,861 करोड़ रुपये पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,030 करोड़ रुपये थी।
एचजेडएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुनील दुग्गल ने कहा, ‘‘दुनियाभर में औद्योगिक गतिविधियों पर जिस तरह का संकट दिख रहा है, वैसा दूसरे विश्व युद्ध के बाद से देखने को नहीं मिला है। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में हमारा ध्यान अपने कारोबार की निरंतरता कायम रखने, लोगों तथा परिचालन की सुरक्षा और महामारी से प्रभावित हमारे समुदायों को समर्थन देने पर है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने परिचालन को फिर सामान्य स्तर पर ले आई है। उन्होंने 2020-21 में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising