कोरोना वायरस : कमलंगा एनर्जी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए जेएसडब्ल्यू सौदा फिलहाल रुका

Thursday, May 21, 2020 - 02:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) जीएमआर कमलंगा एनर्जी लिमिटेड में जीएमआर एनर्जी की पूरी हिस्सेदारी जेएसडब्ल्यू एनर्जी को बेचने के सौदे पर फिलहाल रोक लग गई है। जीएमआर एनर्जी की सहायक कंपनी जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को इस बारे में सूचित किया।

जीएमआर एनर्जी की कमलंगा एनर्जी लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने फरवरी में एक समझौता किया था।

जीएमआर कमलंगा एनर्जी ओडिशा के ढेंकनाल में 1,050 मेगावाट क्षमता के ताप बिजली संयंत्र की मालिक और परिचालक है। यह सौदा 5,321 करोड़ रुपये में हुआ था, जो कार्यशील पूंजी और अन्य समायोजनों पर निर्भर था।

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते फिलहाल इस सौदे को रोक दिया गया है। हालात सामान्य होने पर इस बारे में फिर विचार किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि देश में बिजली की मांग कम होने के बावजूद कमलंगा कमलंगा संयंत्र पूरी क्षमता के साथ काम कर रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising