रिलायंस इंडस्ट्रीज की नाऊफ्लोट्स की टेलीमेडिसिन क्षेत्र मे दस्तक

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 10:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली नाऊफ्लोट्स ने बुधवार को टेली-मेडिसिन के क्षेत्र में दस्तक देने की घोषणा की। कंपनी का फिलहाल अगले 3-4 महीने में एक लाख डाक्टरों को जोड़ने का लक्ष्य है।

कंपनी धीरे-धीरे ई-फार्मेसी, स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य देखभाल संबंधित जैसी अन्य सेवाओं को टेलीमेडिसीन से जोड़ेगी।

नाऊफलोट्स के शोध प्रमुख निखिल सालकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हमारे पास 6,000 डॉक्टर हैं जो मरीजों को ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से परामर्श दे सकते हैं। मरीजों को डॉक्टर तक पहुंचने के लिये अलग से एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। उन्हें डॉक्टर से व्हाट्सएप या अन्य किसी संदेश प्राप्त करनेवाले मंच पर लिंक मिलेगा। इसके जरिये संपर्क किया जा सकता है।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी ने प्रौद्योगिकी विकसित की है जिसके जरिये डॉक्टर नौ मिनट में ऑनलाइन परामर्श दे सकते हैं।

सालकर ने कहा, ‘‘मरीज ऑनलाइन डाक्टर तलाश सकते हैं...।’’ भाषा


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News